जमुरनी गांव में बारिश से गिरा मिट्टी का घर मलबा में दब गया पूरा राशन पानी

जमुरनी गांव में बारिश से गिरा मिट्टी का घर मलबा में दब गया पूरा राशन पानी

जमुरनी गांव में बारिश से गिरा मिट्टी का घर,मलवा में दब गया पूरा राशन पानी दब गया। पीड़ितों के समक्ष भुखमरी का संकट उत्पन्न हो गया है।

पीड़ितों के समक्ष भुखमरी का संकट बढ़ा, सरकारी मदद की गुहार

संजय मल्होत्रा, दुर्गावती (कैमूर)।  ग्राम जमुरनी में सोमवार की बीती रात्रि में झमाझम बारिश होने के कारण एक मिट्टी का घर ढह गया जहां परिवार वालों ने भागकर जान बचाया है।

वहीं खाने पीने की सामग्री के साथ कपड़ा बिस्तर सब मलबे में दब गया है। मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना साह पिता स्वर्गीय रामहरक साह ने अपने परिवार बच्चों के साथ मिट्टी के घर में सो रहे थे कि सोमवार की बीती रात्रि में मूसलाधार बारिश होने के कारण मिट्टी के घर का एक तरफ का दीवाल भहराकर गिर गया।


 एक तरफ का दीवाल गिरते ही देर रात्रि में सो रहे मुन्ना साह जाग उठे और अपने पूरे परिवार को साथ में लेते हुए घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई और जैसे ही घर के बाहर बच्चों समेत निकला तो पूरा मिट्टी का घर धराशाई हो गया। 


यहां तो 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' चरितार्थ साबित हो गया उक्त गरीब परिवार ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। 


दुर्गावती अंचल पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसकी जांच कर गरीबों का मदद किया जाएगा।