रोहतास बार एसोसिएशन के वरीय एडवोकेट प्रदीप कुमार के निधन पर शोक में डूबा अधिवक्ता समाज

रोहतास बार एसोसिएशन के वरीय एडवोकेट प्रदीप कुमार के निधन पर शोक में डूबा अधिवक्ता समाज

 जिला व्यवहार न्यायालय स्थित रोहतास बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता प्रदीप कुमार के निधन पर संघ भवन में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। 



निधन पर शोक सभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि

सासाराम (रोहतास)।  जिला व्यवहार न्यायालय स्थित रोहतास बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता प्रदीप कुमार के निधन पर बुधवार को संघ भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया। दोपहर 1:30 बजे से संघ भवन के पुस्तकालय कक्ष में आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अश्विनी सिन्हा ने किया। 



इस मौके पर अध्यक्ष ने दिवंगत अधिवक्ता के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालने के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए सभी उपस्थित अधिवक्ताओं के साथ दो मिनट का मौन रखा। शोक सभा के उपरांत दोपहर बाद से सभी अधिवक्ता स्वयं को न्यायिक कार्यो से विरत रखा।


 बताते चलें की दिवंगत अधिवक्ता प्रदीप कुमार का 60 वर्ष की आयु में पिछले दिनों 29 अप्रैल 2021 को कोरोना संक्रमण के चलते उनके बाबू गंज, बारहपत्थर डेहरी  स्थित निवास पर मृत्यु हो गयी थी। साल 1989 में वे संघ से सदस्य के रूप में जुड़े थे। इस मौके पर उपस्थित होने वालों में संघ के महासचिव अंगद सिंह, रमेश कुमार रमन, राजकुमार विश्वकर्मा, प्रफुल्ल कुमार सिंह, नरेन्द्र सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, उमाशंकर सिंह, आलोक कुमार, विद्या सागर राय, सीताराम गुप्ता, बिहारी राय, एहसामुद्दीन अंसारी सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।