अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गंगा घाट पर स्नान करते समय डूबने से किशोर की मौत हो गई। गोताखोरों के माध्यम से शव को खोजने में है।
![]() |
शव को ढूढने में जुटी पुलिस, फोटो-pnp |
चन्दौली। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गंगा घाट पर स्नान करते समय गंगा में डूबने से किशोर की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से शव को खोजने में जूटी है।
गाजीपुर जनपद के परेवा गांव निवासी शिवकुमार रावत का 16 वर्षीय पुत्र अंकित अपनी बहन बंदना व जीजा धर्मेंद्र रावत के घर दो महीने से था।
Also Read: बसन्तु की मड़ई गांव के समीप एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला
उफनाई गंगा के तेज प्रवाह में अंकित आपने दोस्तों के साथ स्नान करने के लिए छलांग लगा दी। देखते ही देखते किशोर डूबने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक गंगा के तेज प्रवाह में समाहित हो गया। हालांकि गांव के ग्राम प्रधान जवाहिर, श्रवण यादव सहित दो दर्जन युवकों ने कूदकर उसे खोजने काफी प्रयास किया लेकिन कहीं पता नहीं चला।
सूचना पर कानूनगो अनिल कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर अलीनगर संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर गोताखोरों के माध्यम से खोजबीन का काफी प्रयास किया। लेकिन शव का कहीं पता नहीं चल पाया।