कुछीला थाना प्रभारी द्वारा मेरे विरोधियों से मोटी रकम लेकर मुझे ही प्रताड़ित किया जा रहा है, बाध्य होकर परिवार आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाएंगा ?
![]() |
कहीं आत्महत्या का न लेना पड़े फैसला, फोटो-pnp |
● विरोधी जमीन के लालच में मेरे परिवार के साथ हत्या करने की रच रहे हैं साजिश, पुलिस मूकदर्शक बनीं
कैमूर/ भभुआ। जनपद के कुछीला थाना क्षेत्र के मुखरांव गांव निवासी प्रमोद कुमार राय एवं उनकी पत्नी रंजू राय ने प्रेस वार्ता में बताया कि स्वर्गीय केदारनाथ राय के पुत्र स्वर्गीय वृजनाथ राय पीडब्ल्यूडी में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।
मेरे एक पुत्र हैं एक पुत्री प्रिया राय जो आईएएस बनना चाहती है। मेरे पिता के गांव में 35 बीघा जमीन ससुर के नाम पर है। हम सभी परिवार वाराणसी मेरी मां लाख मुन्नी राय के मकान मे रह कर बच्चों को पठन-पाठन करा रहे हैं। हमारे गांव के जनार्दन राय, मनोज राय, संजय राय अनिल राय मेरे हैं संगी संबंधित लोग मेरे भूमि को जबरन दखल कब्जा किया हुआ है।
उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा कैमूर जिला अधिकारी, आरक्षी अधीक्षक से कई बार गुहार लगाने के बावजूद भी मुझे इंसाफ नहीं मिला। कुछीला थाना प्रभारी द्वारा मेरे विरोधियों से मोटी रकम लेकर मुझे ही प्रताड़ित किया जा रहा है ऐसा लगता है कि बाध्य होकर सभी परिवार आत्महत्या करने के लिए हम लोग मजबूर हैं।
दोनों दंपत्ति परिवार ने भारत के प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री, स्थानीय विधायक रामगढ़ विधानसभा सुधाकर सिंह से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। दोनों दंपत्ति ने कहा कि हमारी बेटे बेटियों को शिक्षा देने में हम लोग वंचित रह जाएंगे सारी संपत्ति रहने के बावजूद आवारा पशुओं जैसा जीवन यापन करना पड़ रहा है।