दुर्गावती प्रखंड के खजुरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी संजय मल्होत्रा के समाज के प्रति लगाव व समाज सेवा की भावना जनता के दिल और दिमाग में जगह बना चुका है।
![]() |
मुखिया प्रत्याशी संजय मल्होत्रा, फोटो-pnp |
कुमार चन्द्र भूषण तिवारी, कैमूर।दुर्गावती प्रखंड के खजुरा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी संजय मल्होत्रा के समाज के प्रति लगाव व समाज सेवा की भावना जनता के दिल और दिमाग में जगह बना चुका है।
जनसंपर्क की भावना से जनता के बीच में निकलते ही कारवां दिखने लगता है,और जनसैलाब उमड़ पड़ता है। जनसैलाब में उपस्थित सज्जनों से बात करने पर बताया गया कि, संजय मल्होत्रा एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षित ईमानदार समाज सेवक के रूप में हम सभी के बीच बहुत लंबे समय से कार्य करते आ रहे हैं। और पंचायत ही नही प्रखंड व जिला में भी सत्य पथ पर चलने वालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते आ रहे हैं।
गरीब असहाय बेबस लाचार कि हर समय मददगार रहे हैं। इसलिए पंचायत की जनता के दिलों में इनके लिए खास लगाव है। तथा इस बार हम सभी अपने पंचायत से मुखिया के पद पर मल्होत्रा जी को विराजमान देखना चाहते हैं ।
इसे भी पढ़े: घोटाले का अंदेशा: खजुरा मुखिया ने बांट दिया 3 लाख 48 हजार का सेनेटाइजर व मास्क!
संजय मल्होत्रा द्वारा एक पत्रकार के रूप में भी जनता के समस्याओं को समाधान हेतु अनेकों बार उठाया जाता है। और भ्रष्टाचार रोकने हेतु अनेकों बार पदाधिकारियों के विरुद्ध लड़ते हुए देखा गया है ।