अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौरी गांव में पिछले दिनों नींव खोदते समय कच्ची दीवार गिरने से आजाद बिंद 25 वर्ष की मौत हो गई थी।
![]() |
पीड़ित परिवार से बातचीत करते हुए सपा नेता, फोटो-pnp |
●मृत आज़ाद बिंद के परिजनों से भेंट कर सपाइयों ने ढांढस बंधाया
चन्दौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौरी गांव में पिछले दिनों नींव खोदते समय कच्ची दीवार गिरने से आजाद बिंद 25 वर्ष की मौत हो गई थी। इसको लेकर मंगलवार को समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, सपा के वरिष्ठ नेता परवेज अहमद जोखू, अयूब खा गुड्डू व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र माही पहुंच कर ढांढस बधायां।
इस दौरान समूह के चंद्रशेखर यादव ने इस गरीब पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की। वही कहा कि रमेश बिंद का एकलौता पुत्र आजाद था। जो पिछले दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवास की धुंध खोद रहा था ।
जिसमें दबने से उसकी मौत हो गई। कमासुत पुत्र खोने का गम पूरे परिवार के ऊपर साफ दिख रहा है। अब परिवार का भरण पोषण के लिए आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति में शासन द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजे देकर आंसू पहुंचने का काम करना जरूरी है।