राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 महादलित समुदाय के साथ अन्य गांव बभनगांवा के मुस्लिम समुदाय द्वारा भूमि कब्जा करने की नियत से बार-बार किए जा रहे प्रयास को रोकने की मांग की गई।

ज्ञापन सौंपने के बाद वापस लौटते हुए, फोटो-pnp

कैमूर/भभुआ। राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ प्रदेश अध्यक्ष बिहार सह पत्रकार कुमार चंद्रभूषण तिवारी की अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन। जिसमें की महा दलित समुदाय के साथ अन्य गांव बभनगांवा के मुस्लिम समुदाय द्वारा भूमि कब्जा करने की नियत से बार-बार किए जा रहे प्रयास को रोकने की मांग की गई।


ज्ञापन में किये जा रहे अत्याचार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, एवं महादलित वर्ग को न्याय दिलाने हेतु आग्रह किया गया है। पूर्व में भी अध्यक्ष द्वारा शासनिक- प्रशासनिक पदाधिकारियों से महादलित समुदाय के हितों के रक्षार्थ आवाज उठाया जा चुका है। 


अनुमंडल पदाधिकारी मोहनियाँ अमृषा बैंस द्वारा आवेदन स्वीकार किया गया। और आश्वासन दिया गया कि महादलित समुदाय के हितों की रक्षा किया जाएगा।ज्ञापन देने के समय पट्टी गांव निवासी ह्रदय नारायण पासवान, सुमंत सदा,शिव बच्चन सदा, सुरेंद्र सदा, सुनील सदा, पहाड़ी सदा, मंगरु सदा, विकास सदा, अशोक सदा, संतोष यादव, वशिष्ठ पासवान इत्यादि मौजूद थे।