चन्दौली जनपद की सड़कें गड्ढा मुक्त की जगह गड्ढा युक्त हो चुकी हैं। विधायक प्रभु नारायण यादव ने विभागीय अधिकारियों से लेकर डीएम तक पत्रक सौंपा,पर सुनवाई नहीं हुई।
![]() |
धरने पर बैठे विधायक सकलडीहा, फोटो: pnp |
● सपा विधायक ने लगाया आरोप, सत्ता के मद में चूर सरकार के अफसरान जनता के प्रतिनिधियों की बातों को कर दे रहे हैं इग्नोर
● मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन व एसडीएम अजय मिश्रा ने बुधवार से गड्ढों को भरने का काम शुरू करने का आश्वासन देकर समाप्त कराना चाहते थे धरना
चन्दौली/ सकलडीहा। सड़कों की बदहाली को लेकर सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव मंगलवार को सकलडीहा तहसील प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। इस दौरान एसडीएम से झड़प का भी सपा कार्यकर्ताओं को सामना करना पड़ा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ की सरकार बनते ही प्रदेश से गुंडों का सफाया व सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का वादा किया था। लेकिन हकीकत यह है कि गुंडों का सफाया क्या प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा ।
![]() |
अधिकारी से वार्ता करते हुए, फोटो-pnp |
वहीं प्रदेश की क्या बात की जाए जनपद की समस्त सड़कें गड्ढा मुक्त की जगह गड्ढा युक्त हो चुकी है। जिसे भरने के लिए सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने कई बार विभागीय अधिकारियों से लेकर जिलाधिकारी तक पत्रक सौंप कर इस समस्या को दूर करने की मांग किया।
![]() |
कार्यकताओं को संबोधित करते हुए सपा विधायक, फोटो-pnp |
लेकिन सत्ता के मद में चूर सरकार के अफसरान जनता के प्रतिनिधियों के बातों को भी इग्नोर कर दे रहे हैं। जिसका खामियाजा आए दिन आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। पिछले दिनों भी विधायक ने डीएम से मिलकर सड़कों के गड्ढे को भरवाने की मांग की थी। चेताया भी था कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम सपा कार्यकर्ता धरना पर बैठने का काम करेंगे। लेकिन कोई भी सड़कों के गड्ढों को भरने का काम शुरू नहीं किया गया।
इससे आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विधायक प्रभुनारायण यादव के नेतृत्व में सकलडीहा तहसील प्रांगण में धरने पर बैठ गए। इस दौरान मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के ऐक्स्चीयन व एसडीएम अजय मिश्रा ने कल से गड्ढों को भरने का काम शुरू करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराना चाहा। लेकिन कार्यकर्ताओं ने कार्य शुरू करने के बाद ही समाप्त करने पर अडे रहे। इस दौरान एसडीएम व विधायक से झड़प भी हुई। इससे आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये।
इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव, रविंद्र सिंह, अनिल यादव, प्रभात यादव,सुभाष यादव,अनिल चौहान,लक्ष्मण पासवान, राजकुमार पप्पू, उमाशंकर ड्राइवर, केदार यादव सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।