दुर्गावती प्रखंड में खजुरा पंचायत के ग्राम जमुरनी में जन प्रतिनिधियों के ढुलमुल रवैया को देखते हुए ग्रामीण खुद नाले की सफाई किए।
![]() |
नाले की सफाई करते ग्रामीण, फोटो-pnp |
संजय मल्होत्रा, कैमूर/ दुर्गावती। खजुरा पंचायत के ग्राम जमुरनी में स्थानीय ग्रामीणों ने प्रतिनिधियों के ढुलमुल रवैया को देखते हुए खुद अपने हाथों से बदबूदार नाले की साफ सफाई किया।
क्या कहते हैं जमुरनी गांव के ग्रामीण? धर्मेंद्र कुमार, चंद्रमा राम, दिनेश राम, सोनू राम, बाबूलाल राम, दीपक कुमार, कमलेश, राम, श्रीराम राम आदि ग्रामीणों ने बताया कि जमुरनी गांव की काफी नारकीय स्थिति हो गई है, जिसका नतीजा है कि ग्रामीणों को राहत चलना मुश्किल हो गया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी का भी आश्वासन निकला हवा-हवाई
आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कीचड़ युक्त रास्ते से पहुंचे दुर्गावती ब्लॉक अधिकारी ने आश्वासन दिया था कि बहुत जल्द ही गली का निर्माण कराया जाएगा लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी का आश्वासन भी हवा-हवाई साबित हुआ। जबकि स्थानीय प्रतिनिधियों का दावा बहुत पहले ही फेल हो गया था, इस रवैए को देखते हुए ग्रामीण विवश होकर बदबूदार नाले की साफ सफाई करके गंदगी को हटा दिए।