जिला कोर कमिटी की बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र ने राजनीतिक एवं व्यवहारिक विषयों का कौशल्यपूर्ण व परिणमणात्मक दिशा का मार्गदर्शन दिया।
![]() |
कोर कमेटी की बैठक, फोटो-pnp |
सासाराम (रोहतास)। गुरुवार को भाजपा रोहतास जिला कोर कमिटी की बैठक प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र जी के साथ की गई। जिसमें सांगठनिक, राजनीतिक एवं व्यावहारिक विषयों का कौशल्यपूर्ण व परिणमणात्मक दिशा का मार्गदर्शन दिये।
उन्होंने कोर कमिटी के सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से यदि सबसे प्रभावशाली रूप से निबटना है तो शत-प्रतिशत टीकाकरण को प्रभावी बनाना होगा और इसके लिये सतत प्रयास की जरुरत है।
जिसके लिये प्रत्येक बूथ पर तीन कार्यकर्ता जिसमें एक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी रखता हो ऐसे लोगों की टीम बनानी होगी जो एक-एक व्यक्ति से आग्रह कर टीकाकृत करा दे। नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने 17 अगस्त को केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह के नेतृत्व में आयोजित किये जा रहे जन-आशीर्वाद यात्रा की तैयारी की वृहद चर्चा करते हुए कई दिशा निर्देश दिये।
बैठक में प्रदेश महिला मोर्चा प्रभारी सह विधान पार्षद श्रीमति निवेदिता सिंह, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद जी, ई.सत्यनारायण सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह, राजेन्द्रसिंह"भोला", राधामोहन पांडेय, जिला महामंत्री शशिभूषण प्रसाद, विजय सिंह, अरुण पांडेय, मंगलानंद पाठक सहित कई अन्य उपस्थित थे।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी ने किया।