कृष्ण जन्माष्टमी पर डीएवी किड्स विद्यालय में हुआ रंगारंग कार्यक्रम

कृष्ण जन्माष्टमी पर डीएवी किड्स विद्यालय में हुआ रंगारंग कार्यक्रम

 डीएवी इंटरनेट जोनल स्कूल वार्ड नंबर-2 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


विद्यालय के बच्चे, फोटो: pnp

भभुआ (कैमूर)। डीएवी इंटरनेट जोनल स्कूल वार्ड नंबर 2 में कृष्ण जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


आयोजन में छोटे-छोटे बच्चों को भिन्न भिन्न प्रकार के राधा कृष्ण के रूप में प्रस्तुत किया गया। छोटे-छोटे मासूम बच्चों द्वारा नटखट बाल कृष्ण कन्हैया जैसा जब रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे तो उपस्थित लोगों को मनमोहक कर लिया। 


कार्यक्रम की प्राचार्य शारदा चटर्जी, आइता बहादुर राई, अनुभा अग्रवाल, सुरभि मिस, रूपिका के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी पर अपने विद्यालय के कैंपस में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज किया। इस कार्यक्रम में छात्र--छात्राओं के अभिभावक गण उपस्थित है।


 इस मौके पर आदर्श बारी उत्कर्ष बारी, आदर्श बारी, आदित्य कुमार, अधिवक्ता राकेश कुमार बारी, धर्मेंद्र राम सहित कई छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।