28 अगस्त सन 1942 को हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और बल् पूर्वक ट्रेन की जगह-जगह पटरियां उखाड़ फेंकी थी।
![]() |
स्मारक स्तम्भ, फोटो-pnp |
28 अगस्त सन 1942 को हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और बल् पूर्वक ट्रेन की जगह-जगह पटरियां उखाड़ फेंकी थी और रेलवे स्टेशन को आग के हवाले कर दिया था, आस-पास के गांवों से 500 लोगों ने इस मुहिम को अंजाम दिया था। जिसमें सैकड़ों लोगों की गिरफ्तारी हुई थी कुछ लोग शहीद भी हो गए थे।
पकड़े गए लोगों को अंग्रेजों ने जेल में तमाम तरह की यातनाएं दी फिर भी इनके साहस के आगे अंग्रेजी शासन को पीछे हटना पढ़ा और सन 1947 को हमारा देश आजाद हो गया।
बरठी के बहादुर सेनानियों की कभी याद नहीं आती,आज तक नहीं हुआ कोई बड़ा आयोजन
उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के चन्दौली जनपद के बरठी गांव व आसपास के 95 लोगों ने अपने परिजनों की मोह माया सब त्याग कर और अंग्रेजों से जंग कर आजादी के लिए अपने को बलिदान कर दिया था। आज उस गांव की बहादुरी की कोई चर्चा नहीं करता है। न तो राजनेताओं को फुर्सत है और न अधिकारियों को कभी ख्याल आता है।
![]() |
स्मारक स्तम्भ |
कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री श्यामलाल यादव का प्रयास लाया था रंग
जबकि कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे श्यामलाल यादव के प्रयासों से तत्कालीन उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा यहां उनकी याद में एक स्मृति स्तम्भ का निर्माण कराया गया ।चन्दौली में कई मंत्री आये और चले गये, पर किसी को इस गांव की याद नहीं आती है। क्षेत्रीय जन हर वर्ष 28 अगस्त को सेनानियों की याद को शहीद दिवस के रूप में मनाते है।
स्मारक स्तम्भ पर श्रद्धांजलि के पुष्प, फोटो-pnp
शहीदों की याद में सेनानी स्मारक स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
डॉ अनिल यादव सहित सैकडों ग्रामीण भाग लेते हुए, फोटो-pnp
आज एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समारोह समिति के तत्वावधान में शहीद दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी ने स्मारक स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि अवधेश सिंह ब्लाक प्रमुख सकलडीहा थे।
इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि भाजपा के जुझारू नेता सूर्य मुनि तिवारी, संगठन क़संरक्षक बीएन.पांडेय समारोह समिति के अध्यक्ष अरुण यादव वाराणसी, भारतीय विद्या मंदिर के प्रबंधक मनमोहन वर्मा, समिती मंत्री राम निवासP पाठक, कमलाकांत पांडेय, डॉ अनिल यादव, कृष्णनन्द पांडेय, बृजेश यादव बरेली, चतुर्भुजपुर ग्राम प्रधान अरविंद यादव, बरठी ग्राम प्रधान सन्तोष यादव, बबलू पाठक, काशी गुप्ता, सन्तोष सिंह, डॉ उदय कुमार राय, विनय सिंह तमाम आदि ने अपने अपने विचार रखे और श्रद्धा सुमन अर्पित कर सेनानियों को याद किया।