अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा, लावारिस बाइक हुई बरामद

अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा, लावारिस बाइक हुई बरामद

डालमियानगर थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। विशेषकर युवाओं के द्वारा जहां बेरोकटोक खुलेआम नशा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। 

लावारिस बाइक, फोटो-pnp
रोहतास/डेहरी ऑन सोन। डालमियानगर थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। विशेषकर युवाओं के द्वारा जहां बेरोकटोक खुलेआम नशा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं प्रशासन के लाख प्रयास करने के बावजूद लाखों रुपए मूल्य के 200 केवी मोटर साइकिल से यह युवा लड़के शहर में घूमते हैं तथा घटना को अंजाम देते हैं। 

बताते चलें कि पिछले महीने में भी इसी प्रकार के बाइक से रोहतास उद्योग समूह के प्रबंधक के निजी आवास पर भी हमला हुआ था।

 जिसमें बाइक को भी जप्त किया गया था तथा मौके से एक हमलावर को गिरफ्तार किया गया तथा उसे जेल भेज दिया गया, नई पीढ़ी के लिए युवक चरस, हीरोइन, अफीम एवं गांजा के चंगुल में फंसते जा रहे हैं, तथा नशा करने के लिए गलत काम करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं।

 इसी के तहत सोमवार को नारायण टोला डालमियानगर स्थित प्राथमिक विद्यालय न्यू सिधौली के प्रांगण में नशा कर रहे दर्जनों युवक शिक्षक एवं छात्रों से ही उलझ गए।

 जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से बजाज पल्सर बीआर 26 एम 7059 को बरामद किया पुलिस सूत्रों के अनुसार बाइक को जप्त कर थाना लाया गया है।

पुलिस बाइक के मालिक को पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर दी है तथा इन असामाजिक तत्वों एवं नशा करने वालों की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कर रही है।