बिहार सरकार के पूर्व मंत्री का लोगों ने स्वागत किया

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री का लोगों ने स्वागत किया

 बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह का जदयू सह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल माला डालकर स्वागत किया। 

पूर्व मंत्री का स्वागत करते जदयू व भाजपाई

पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा-आज देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास के ओर अग्रसर हो रहा 


बिक्रमगंज(रोहतास)। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह का जदयू सह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल माला डालकर स्वागत किया। 


बताया जाता है कि पूर्व मंत्री सोमवार को बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र के धारूपुर गांव निवासी स्व० देव कुमार सिंह के श्राद्ध कर्म में शरीक होने आये थे। जिनके आगमन को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ता उनका स्वागत बुके, फूल माला पहनाकर किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने लोगों के समक्ष बताया कि आज देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास के ओर अग्रसर हो रहा है। 


जबकि एनडीए गठबंधन में पूरा बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास करते हुए विशेष राज्य दर्जा के दौड़ में शामिल होने के दहलीज पर खड़ा है। जिसका मुख्य कारण बिहार की पूरी जनता बिहार विकास पुरूष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है। 


इस मौके पर भाजपा मंडल सूर्यपुरा अध्यक्ष पिंटू सिंह, मिथलेश  सिंह, मुखिया विनोद सिंह, रामलला सिंह, डॉ० गोपी यादव, धनंजय सिंह, मनजी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।