तुतला भवानी में ह्यूमुनिटी वेलफेयर काउंसिल ने चलाया स्वच्छता अभियान

तुतला भवानी में ह्यूमुनिटी वेलफेयर काउंसिल ने चलाया स्वच्छता अभियान

 तुतला भवानी में ह्यूमुनिटी वेलफेयर काउंसिल द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया एवं लोगो को जागरूक किया।



रोहतास वन प्रमंडल के सहयोग से चला यह अभियान 

सासाराम (रोहतास)। तुतला भवानी में ह्यूमुनिटी वेलफेयर काउंसिल द्वारा सोमवार को स्वच्छता अभियान चलाया एवं लोगो को जागरूक किया। यह कार्यक्रम ह्यूमुनिटी वेलफेयर काउंसिल के प्रोजेक्ट मैनेजर मनी राज सिंह के नेतृत्व में किया गया।

 

 इस स्वच्छता अभियान के दौरान गोपाल नारायण सिंह विश्विद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राएं भी शामिल रहे। इस मौके पर रोहतास वन प्रमंडल के पदाधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे। मनी राज सिंह ने बताया कि सभी जगह ईकोटूरिज्म एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। ऐसे में हम सबकी यह जिम्मेवारी बनती है कि हम इसे स्वच्छ एवं सुंदर रखें ताकि बाहर से आने वाले पर्यटन ओ के लिए यह एक आकर्षण का केंद्र बने। 


 रैप संस्था द्वारा पूर्व में भी शहर के विभिन्न इलाकों में स्वच्छता के प्रति कई कार्यक्रम किए जा चुके हैं। इस स्वच्छता अभियान में अजय कुमार, राहुल कुमार, पूजा कौशिक, दीपाली सिन्हा, शुभ्रत, शिवानन्द शौंडिक, पूर्विका शरण, अल्तमश, अभिषेक, दीपक, मीमांसा शरण, अनिल, राजनंदनी प्रीति, प्रियांशु, तृप्ति, रेहान, फरहान, आकृति, पल्लवी, श्रीम्मी सिंह, शीलू रागनी, प्रगति, सोनाली, अंजली सहित अन्य मौजूद रहे।