डेहरी आनसोन में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

डेहरी आनसोन में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 भक्तगण भगवान श्री कृष्ण का बाल रूप के मूर्ति पर पुष्प एवं प्रसाद चढ़ाकर अपने तथा अपने परिजनों के लिए सुख और शांति की कामना की।

फाइल फोटो 

News for Click

डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। अनन्त - अनन्त ब्रह्मांडो के एकमात्र स्वामी, सबके हृदय गुहा में निवास करने वाले सबके परमसुहृदय, परमानंदघन, सर्वशक्तिमान, सर्वव्यापी, भक्तवत्सल, मायापति, विश्वेश, राधावल्लभ, गोपिवल्लभ, वृन्दावनविहारीलाल, यशोदानन्दन, वशुदेवदेवकीनंदन, द्वारिकाधीश, जिनके नाम, रूप, गुण और लीलाओं का कोई पार नहीं, भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन शहर में धूमधाम से मनाया गया। 


नगर पूजा समिति के सदस्यों तथा भक्तों ने सोमवार को कोरोना संक्रमण के गाइडलाइन का पालन करते हुए कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर पूजा अर्चना करते हुए एक दिन का व्रत रखा। इस अवसर पर भक्तगण भगवान श्री कृष्ण का बाल रूप के मूर्ति पर पुष्प एवं प्रसाद चढ़ाकर अपने तथा अपने परिजनों के लिए सुख और शांति की कामना की। 


प्रशासन के निर्देशों का हुआ पालन: शहर में मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव में प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा मूर्ति विसर्जन के लिए प्रशासन से लाइसेंस लेने की प्रक्रिया भी की गई थी। 


मंदिर या पूजा पंडाल मैं कोविड-19 से संबंधित सभी सावधानियां और गाइडलाइन का पालन करते हुए 2 गज की दूरी सेंट्रलाइजर मास्क का व्यवस्था आयोजकों के द्वारा किया गया था। सभी पंडालों में अग्निशामक यंत्र की भी व्यवस्था आयोजकों के द्वारा की गई थी। कहां-कहां होगा मूर्ति विसर्जन: मूर्ति विसर्जन के लिए तीन स्थानों का चयन प्रशासन के द्वारा किया गया है। जिसमें कलकतिया पुल  उच्च विद्यालय रामारानी, पाली रोड सोनभद्र नदी तथा डालमियानगर मैं मथुरी पुल पर के पास सावधानी बरतते हुए मूर्ति विसर्जन करने का परमिशन दी गई है जिससे कोई भी दुर्घटना नहीं हो सके।


 भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी विधि विधान पूजा के साथ मनाया गया। पूजा समिति के सदस्यों ने पूजा स्थलों की निगरानी करते हुए सभी भक्तों को उचित मार्गदर्शन भी देते नजर आए ताकि किसी प्रकार की परेशानियों का सामना भक्तों को नहीं करना पड़े।