ग्राहक सेवा केंद्रों को लूटने वाले गैंग का सरगना सहित तीन पुलिस के हत्थे चढ़े

ग्राहक सेवा केंद्रों को लूटने वाले गैंग का सरगना सहित तीन पुलिस के हत्थे चढ़े

 जनपद पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कई ग्राहक सेवा केंद्रों पर लूट, हत्या की घटनाओं में शामिल गैंग का सरगना सहित तीन पुलिस के हत्थे चढ़ा है। 

सांकेतिक फाइल फोटो

गैंग सरगना की गिरफ्तारी से जनपद पुलिस गदगद, बिहार के दो अपराधी भी घटनाओं में रहे शामिल

उसके पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा - खोखा व 25 हजार रुपये नगदी हुआ बरामद 

सकलडीहा/चन्दौली। जनपद पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कई ग्राहक सेवा केंद्रों पर लूट, हत्या की घटनाओं में शामिल गैंग का सरगना सहित तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा है। उसके पास से एक मोटरसाइकिल, तमंचा व 25 हजार रुपये नगदी बरामद हुआ है। कई घटनाओं में शामिल इस अपराधी को पुलिस बहुत दिनों से तलाश कर रही थी।


 पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को पुलिस गश्त कर रही थी तभी पुलिस को मुखबिर से पता चला कि कई घटनाओं में शामिल अपराधी धीरज राय निवासी गुरेहुँ (थाना धानापुर) सकलडीहा रेलवे स्टेशन भोजापुर मार्ग पर शिवगढ़ गांव के मोड़ पर अपने दो साथियों के साथ खड़ा है, तभी पुलिस अपराधी को गैंग के सरगना को पकड़ने के लिए निकल गई, वहां पहुंचते ही वह पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल से भागने लगे और पकड़े जाने के डर से उसने पुलिस पर फायर कर दिया। तभी पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर तीनों को पकड़ लिया। 


पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल जिसका नंबर यूपी 67 एसी 0074 है, एक तमंचा और एक खोखा के साथ ₹25000 रुपये नगदी बरामद किया है। ग्राहक जन सेवा केंद्रों पर लूट को अंजाम देने वाला गिरोह का सरगना धीरज राय ने पुलिस को बताया कि उसने ही धानापुर ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट किया था।


 सकलडीहा के तुलसी आश्रम में लूट की घटना को अंजाम दिया था। चंदौली के फगुइयाँ में ग्राहक सेवा केंद्र पर एक व्यक्ति द्वारा हाथ पकड़ लेने की वजह से गोली मारी थी। उसके अलावा गाजीपुर के सोहावल और अहरौरा के आगे सोनभद्र जिले में जन सेवा केंद्र को लूटा था। 


उसने यह भी स्वीकार किया कि कैमूर रामगढ़ थाना के हिमांशु सिंह, रोहतास के थाना नटवार के आशीष रंजन तिवारी घटना को अंजाम देने में मेरे साथ थे। उसके गैंग में 8 से 10 लोग हैं, जो विभिन्न जनपदों में जन सेवा ग्राहक केंद्रों पर लूटने का काम करते हैं।


 ग्राहक सेवा केंद्र लूट गैंग के सरगना के पकड़े जाने को जनपद पुलिस अपनी बहुत बड़ी कामयाबी मान रही है। गैंग सरगना को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा चंदौली, प्रभारी निरीक्षक अतुल नारायण सिंह, प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह धानापुर, थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय सकलडीहा, निरीक्षक सत्येंद्र कुमार स्वाट टीम, निरीक्षक राजीव सिंह स्वाट टीम प्रभारी, उप निरीक्षक अजीत सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल आदि प्रमुख रहे।