सकलडीहा रोड मरम्मत के अभाव में पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई है। आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
![]() |
सड़क मरम्मत में जुटा विभाग, फोटो-pnp |
चन्दौली/ अलीनगर। सकलडीहा रोड मरम्मत के अभाव में पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई है। आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
अक्सर गड्ढों में वाहन फंस जा रहे हैं जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। इसको लेकर राहगीरों में भारी आक्रोश की स्थिति बनी हुई है। अलीनगर से सकलडीहा व सकलडीहा मोड़ से पचफेड़वा तक सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।
आए दिन कोई न कोई राहगीर गिरकर चोटिल हो जा रहा है। अक्सर वाहन का एक्सल, कमानी सहित अन्य पार्ट्स गड्ढे में फंसकर टूट जा रहे हैं। इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है।
सकलडीहा मोड़ के पास बने गड्ढे में प्रतिदिन कोई न कोई भारी वाहन फस जा रही है। गुरुवार को भी तेल भरा टैंकर फंस जाने के कारण घंटों मशक्कत के बाद हाइड्रा से टैंकर को निकाला गया।
इसकी शिकायत भी कई बार राहगीरों ने विभागीय अधिकारियों से लेकर कोई कार्यवाही नहीं हुई। यही नहीं इसको लेकर कई बार सपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन तक किया। लेकिन सडक मरम्मत क्या गड्ढा भी भरने का काम नहीं किया गया।