PhonePe कंपनी को मिला बीमा ब्रोकिंग का लाइसेंस

PhonePe कंपनी को मिला बीमा ब्रोकिंग का लाइसेंस

 'PhonePe' को डिजिटल भुगतान और कंपनी नियामक विकास प्राधिकरण (ERDAI) से बीमा के लिए ब्रोकिंग लाइसेंस प्राप्त हो गया है।

फोटो-pnp

 
नई दिल्ली। PhonePe को डिजिटल भुगतान और कंपनी नियामक विकास प्राधिकरण (ERDAI) से बीमा के लिए ब्रोकिंग लाइसेंस प्राप्त हो गया है। कम्पनी अब बीमा के सभी क्षेत्र में काम कर सकती है।


 PhonePe कंपनी ने मंगलवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उन्हें बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण (ERDAI) से उसे बीमा के लिए ब्रोकिंग लाइसेंस प्राप्त हो गया है। अब इस क्षेत्र में काम करने के लिए उन्हें अधिकार प्राप्त हो गया है।


 कंपनी ने बताया कि PhonPe को पिछले साल इंश्योरटेक क्षेत्र में काम करना शुरू किया है। उस समय कारपोरेट एजेंट का लाइसेंस मिला हुआ था। इस लाइसेंस के तहत कंपनी को एक सीमित अधिकार मिले हुए थे। 


यानि कंपनी सिर्फ तीन बीमा कंपनियों के साथ ही साझेदारी कर सकती थी। अब उसे इस नए डाइरेक्ट ब्रोकिंग लाइसेंस मिलने के बाद में उसको सभी बीमा कंपनियों के साथ बीमा उत्पाद को डिस्ट्रीब्यूटर करने का अधिकार प्राप्त हो गया है।