बिजली विभाग की विजलेंस चन्दौली एवं सकलडीहा प्रवर्तन दल की टीम ने छापेमारी कर अवैध ढंग से बिजली चोरी कर रहे के 13 लोंगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
![]() |
बिजली जलाने लिए कटिया फंसाते हुए फोटो-पनप |
कमालपुर, चन्दौली। सकलडीहा तहसील के गौसपुर व कादिराबाद गांव में बिजली विभाग की विजलेंस चन्दौली एवं सकलडीहा प्रवर्तन दल की टीम ने छापेमारी कर अवैध ढंग से बिजली चोरी कर रहे के 13 लोंगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। जबकि कुछ ऐसे लोगों को चेताया गया जो मीटर नहीं लगने के बाद भी बिजली जला रहे थे।
प्रवर्तन दल के प्रभारी आशीष पटेल ने बताया कि इन दिनों लगातार हमारी टीमें गांव व कस्बों पर नजर रख रही है, जहाँ भी कटिया मार कर बिजली चोरी करने व अन्य गड़बड़ियां मिल रही है, वहां तत्काल निवारण कराया जा रहा है। यदि नियम विरुद्ध है तो कार्यवाही भी की जा रही है। यह अभियान निरन्तर चल रहा है
छापेमारी के दौरान अधिशाषी अभियन्ता टेस्ट सेवाराम, अशोक कुमार गुप्ता प्रभारी प्रवर्तन दल चंदौली, एस पी पटेल सहायक अभियंता प्रवर्तन दल, कृष्ण कुमार मौर्य जेई , चंद्रिका प्रसाद मुख्य आरक्षी, शंकर पटेल मुख्य आरक्षी, संजय कुमार एई आदि रहे ।