यूपी में भीषण बारिश के चलते 17 व 18 सितंबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

यूपी में भीषण बारिश के चलते 17 व 18 सितंबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में भीषण बारिश के चलते 17 व 18 सितंबर को पूरे प्रदेश में स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, फाइल फोटो-

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में भीषण बारिश के चलते 17 व 18 सितंबर को पूरे प्रदेश में स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार प्रदेश के कई क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा के कारण अगले 02 दिन यानि 17 व 18 सितंबर, 2021 को प्रदेश के स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता के साथ राहत कार्य संचालित करने के  निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस आपदा के मद्देनजर जनपदों में राहत कार्य प्रभावी रूप से कराया जाए । इसके साथ ही आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने की गारंटी हो। जहां भी जल-जमाव की स्थिति दिखे वहां प्राथमिकता के साथ जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही उन्होने संबन्धित जनपदों के अधिकारियों को इस आपदा से हुए नुकसान का आंकलन करने के भी निर्देश दिये हैं।

ताकि उन पीड़ितों की तत्काल मदद करने की व्यवस्था हो सके। बारिश से नुकसान हुए कच्चा मकानों की गिनती और जनधन की क्षति की पूर्ति का भी आंकलन तैयार किया जाए। इसमें राजस्व विभाग एक रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए।