बृजेश सिंह की मौत के आरोपी को 25 दिन बाद स्पेशल पास्को कोर्ट चंदौली ने दी जमानत

बृजेश सिंह की मौत के आरोपी को 25 दिन बाद स्पेशल पास्को कोर्ट चंदौली ने दी जमानत

 बृजेश सिंह की मौत के बाद आरोपी धानापुर निवासी अभिषेक उर्फ सोनू को 25 दिन बाद स्पेशल पास्को कोर्ट चंदौली द्वारा जमानत मिली।

न्यायालय का सांकेतिक फोटो

चन्दौली। चर्चित एक्सीडेंट में बृजेश सिंह की मौत के बाद आरोपी धानापुर निवासी अभिषेक उर्फ सोनू को 25 दिन बाद स्पेशल पास्को कोर्ट चंदौली द्वारा जमानत मिली है।

बता दें कि बरहन के पास पिछले दिनों मोटरसाइकिल की एक्सीडेंट में बृजेश सिंह की मौत हो गई थी। जिसको लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक विधायक सुशील सिंह व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के समर्थकों में मारपीट तक हुई थी। जिसमें बृजेश के भाई भूपेंद्र सिंह ने इसमें अभिषेक उर्फ सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अनिरुद्ध कर जेल भेज दिया। सोमवार को चंदौली स्पेशल पास्को कोर्ट से पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी रामजनम बागी एडवोकेट के तर्क पर 25 दिन बाद जमानत मिली है।