किशुनपुरा कम्पोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बृजेश सिंह को आज BSA चन्दौली ने निलंबित कर दिया है। यह विभाग की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
सोते दिखे मास्टर साहब, फ़ोटो: pnpचन्दौली। जनपद के धानापुर विकास खण्ड क्षेत्र के किशुनपुरा कम्पोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बृजेश सिंह सोमवार को विद्यालय में खर्राटा मार कर सोते हुए देखे गये ।
इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को BSA चन्दौली ने निलंबित कर दिया है। यह विभाग की बड़ी कार्रवाई अन्य टीचरों के लिए चेतावनी बताई जा रही है।
बता दें कि सोमवार को कम्पोजिट विद्यालय किशुनपुरा में covid-19 का टीकाकरण का कैम्प लगा हुआ था । जिसमें गांव के लोग आकर अपना टीकाकरण करा रहे थे । गांव के ही एक व्यक्ति ने विद्यालय में देखा कि स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक बखूबी कुर्सी पर बैठकर टेबल पर पैर फैलाकर खर्राटा मार कर सो रहे हैं । जिसको देख कर वह व्यक्ति व अन्य लोग बहुत ही आश्चर्यचकित हुए और मास्टर साहब की फोटो खींच ली । नाम ना बताने की शर्त पर ऊक्त व्यक्ति ने बताता की मास्टर जी कभी भी समय से स्कूल भी नहीं आते हैं और आते भी हैं तो कभी बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं । व्यक्ति के ऊक्त फोटो खिंचने की जानकारी मास्टर साहब को लग गयी तो उन्होंने पूरे मामले को लीपापोती करने में जुट गए । लेकिन इस घटना को लेकर गांव के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है ।
![]() |
यही है विद्यालय जहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक सोते दिखे, फोटो-pnp |
लोंगो का कहना है कि ऊक्त मास्टर को निलंबित किया जाए, क्योंकि ऐसे अध्यापक बच्चों की भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है । अगर अध्यापक के खिलाफ कार्यवाही नही की गई तो गांव के लोग धरना देने को बाध्य होंगे ।