संयुक्त श्रम संसाधन केंद्र में एक दिवसीय जॉब कैंप में 262 युवाओं का किया गया शॉर्टलिस्ट

संयुक्त श्रम संसाधन केंद्र में एक दिवसीय जॉब कैंप में 262 युवाओं का किया गया शॉर्टलिस्ट

गुड वर्कर के द्वारा जोमैटो, रेपीयो एवं पेटीएम तथा रिलायंस जिओ मार्ट हेतु 40 आवेदकों का हुआ चयन। 

जॉब कार्ड के लिए आवेदन देते बेरोजगार युवक, फोटो-pnp

click for news

डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। संयुक्त श्रम संसाधन केंद्र डालमियानगर के प्रांगण में गुरुवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया। 


कैंप में प्राइवेट क्षेत्र की कंपनी गुड वर्कर के द्वारा महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, पटना में डिलीवरी ब्वॉय, हेल्पर, वाशर मैन, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर, सीएनसी ऑपरेटर आदि पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन की प्रक्रिया करते हुए इनके बायोडाटा तथा सर्टिफिकेट का सत्यापन किया गया। 


मेले में लगभग 600 आवेदन प्राप्त किए गए। जिसमें से गुड वर्कर के द्वारा वेलस्पन, रॉयल क्लासिक, जेबीएम, एसडब्ल्यू आदि कंपनियों हेतु 262 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया। इन युवाओं को एक सप्ताह के अंदर इनके पसंद की कंपनी में नियुक्ति कर दी जाएगी। गुड वर्कर के द्वारा जोमैटो, रेपीयो एवं पेटीएम तथा रिलायंस जिओ मार्ट हेतु 40 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।


 जिन्हें बिहार के विभिन्न स्थानों पर नियुक्त किया जाएगा। गुड वर्कर के अतिरिक्त एलआईसी डेहरी ऑन सोन एवं बिक्रमगंज के द्वारा भी अभिकर्ता पद हेतु 69 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

 

कहते हैं पदाधिकारी: सहायक निदेशक अमित कुमार का कहना है कि बेरोजगार लोगों को एक सुनहरा अवसर मिला है। इन कंपनियों के द्वारा नियुक्ति करने के उपरांत पटना, तमिलनाडु, गुजरात ,महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में योगदान देना होगा कुल 600 से ज्यादा आवेदन प्राप्त किया गया था। जिसमें लगभग 300 युवाओं का बायोडाटा एवं सर्टिफिकेट प्राप्त किया गया है। जिसमें उनकी योग्यता तथा आधार कार्ड और अन्य सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन करा कर नियुक्ति पत्र भेजा जाएगा। योग्यता के अनुसार अच्छी सैलरी होगी।

कहते हैं नियोजन पदाधिकारी: नियोजन पदाधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि योग्य उम्मीदवार अपने आधतन बायोडाटा व शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति के साथ कैंप में उपस्थित होकर अपने सर्टिफिकेट की जांच कराएं इन्हें जांच उपरांत जॉइनिंग लेटर भेजा जाएगा तथा योगता के अनुसार इन सभी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया करते हुए योग्य उम्मीदवार को नियुक्ति की जाएगी। मौके पर अनिल शंकर मिश्रा पवन कुमार मिश्रा रोशन कुमार पाठक के अलावे सैकड़ों अभ्यर्थी उपस्थित थे।