27 सितम्बर को भारत बंद के समर्थन चन्दौली, मुगलसराय, चकिया में होगा आम हड़ताल, सड़कों पर उतरेंगे किसान

27 सितम्बर को भारत बंद के समर्थन चन्दौली, मुगलसराय, चकिया में होगा आम हड़ताल, सड़कों पर उतरेंगे किसान

संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा 27 सितम्बर तीन काले कृषि कानूनों के विरुद्ध भारत बंद बुलाया गया है। इसे किसानों सहित हर वर्ग का व्यापक समर्थन मिल रहा है।  

सांकेतिक फोटो, pnp

चन्दौली। संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा 27 सितम्बर को तीन काले कृषि कानूनों के विरुद्ध भारत बंद बुलाया गया है। इसे किसानों सहित हर वर्ग का व्यापक समर्थन मिल रहा है।  

आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने पूर्वांचल में चन्दौली जनपद के मुगलसराय के गोधना, मनोहरपुर, पाण्डेयपुर, बौरी नदेसर, कठौरी, रोहड़ा सहित मुगलसराय सराय की तमाम गाँव की जनता,व्यापारी, मजदूर, रेहरी पटरी वाले आदि लोगों से कहा की वे इस बंद का पूर्ण समर्थन करें क्योकि ये लड़ाई सिर्फ किसानों की नहीं है।

बल्कि मोदी सरकार द्वारा कृषि उत्पाद व अन्य वस्तुओं को पूंजीपतियों के हाथ में सौपना है। सभी वामपंथी पार्टी, किसान संगठन व नागरिक संगठनों से कहना है कि चन्दौली, मुगलसराय चकियाआदि  क्षेत्रों में इस बंद के समर्थन व तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में किसान पंचायत, किसान जनजागरण आदि संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें अपनी भागीदारी निभाएं।

किसान नेता अजय राय, फोटो-pnp

कारपोरेट घरानों के हित में बनें कानून का हर स्तर पर होगा विरोध : अजय राय

किसान नेता अजय राय ने कहा कि कारपोरेट घरानों के हित में बनें कानून का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। उन्होंने किसानों से कहा कि सबकी तरफ से यह आवाज बुलंद होनी चाहिए कि एमएसपी बंद होगा तो भारत बंद, राशन बंद होगा तो भारत बंद, जब-जब मोदी सरकार किसानों के विरोध में नीति बनायेंगे तो होगा भारत बंद, कारपोरेट घरानों के हित में कानून बनेगें तो होगा भारत बंद। उन्होंने कहा कि बेहिसाब बढ़ती महंगाई,पिछले पांच दशकों की सबसे ज्यादा बढ़ी की रिकार्ड तोड़ चुकी है। 


भारत बंद, 27 सितम्बर , फोटो-pnp

पिछली तमाम सरकारों से बढ़कर भाजपा सरकार ने जनता के विरूद्ध अत्याचारों की झंड़ी लगा दी है। इसलिए किसान विरोधी काले कानून लाने, बेरोजगारी,सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों को पूंजीपतियों को बेचने,मजदूर अधिकारों पर हमले आदि के विरोध में व किसान आन्दोलन के समर्थन में 27 सितम्बर को चकिया, मुगलसराय और चन्दौली में बंद के समर्थन में मार्च निकाल कर मोदी सरकार के किसान विरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा।