नौबतपुर में हाईवे के किनारे जेसीबी मशीन लगा कर अतिक्रमण हटाया गया

नौबतपुर में हाईवे के किनारे जेसीबी मशीन लगा कर अतिक्रमण हटाया गया

 नौबतपुर पुलिस बूथ के समीप एनएच दो के किनारे किये गए अतिक्रमण को एनएचआई कर्मियों एवं पुलिसबल के साथ बुल्डोजर लगा कर हटाया गया।

अतिक्रमण हटाती पुलिस व राजस्व विभाग, फोटो-pnp

सैयदराजा, चन्दौली। नौबतपुर पुलिस बूथ के समीप एनएच दो के किनारे किये गए अतिक्रमण को एनएचआई कर्मियों एवं पुलिसबल के साथ सोमवार को बुल्डोजर लगा कर हटाया गया।

इस दौरान अतिक्रमण कर बनाये गये कच्चा/पक्का मकानों को हटाए जाने के दौरान मौके पर देखने वालों की काफी लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं अतिक्रमणकारियों के बीच अफरा- तफरी का माहौल रहा।

 जानकारी के अनुसार सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर पुलिस बूथ एवं परेवां मोड़ के मध्य हाईवे के किनारे कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा जमा लिया गया था। 

उक्त जमीन पर कब्जा जमाए लोगों को बेदखल करने के लिए तहसीलदार सदर चन्दौली के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स तथा एनएचआई के कर्मचारियों द्वारा सोमवार को मौके पर पहुंच कर जेसीबी मशीन लगा कर किये गए अतिक्रमण को हटावा दिया गया। 

इस दौरान सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत पुलिसकर्मियों सहित राजस्व विभाग के कानूनगो, लेखपाल तथा एनएचआई के कर्मचारी मौके पर डटे रहे।