सकलडीहा मोड़ के समीप गुरुवार को पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर की मौत हो गई।
![]() |
दुर्घटना के बाद परेशान सगे सम्बन्धी, फोटो-pnp |
● कुढकला गांव निवासी महादेव का पुत्र नौवीं का छात्र अनुज (18 वर्ष) मोटरसाइकिल से चंदौली की तरफ जा रहा था
अलीनगर (चन्दौली)। थाना क्षेत्र के सकलडीहा मोड़ के समीप गुरुवार को पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की किशोर की मौत हो गई। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुढकला गांव निवासी महादेव का पुत्र नौवीं का छात्र अनुज 18 वर्ष मोटरसाइकिल से चंदौली की तरफ जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रही पिकअप की चपेट में आ गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में उसे राजकीय महिला चिकित्सालय आज के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर पिकअप चालक पिकअप सहित भाग निकला। अनुज अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था।मौत की खबर लगते ही राजकीय महिला चिकित्सालय पर ग्रामीणों सहित परिजनों की भीड़ एकत्रित हो गई। पिता महादेव, माता आरती सहित भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।