बसनी गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
![]() |
मारपीट में घायल टुनटुन, फोटो:pnp |
अलीनगर (चन्दौली)। थाना क्षेत्र के बसनी गांव में बुधवार की देर रात किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
क्षेत्र के बसनी गांव बुधवार की देर रात सुजीत कुमार उर्फ टूनटून 42 वर्ष गांव के ही दुकान पर पान खाने गया था। इसी दौरान गांव के ही रविंद्र मिश्रा उर्फ भन्टू आकर बिना किसी कारण के सुजीत पर हमला बोल दिया। देखते ही देखते मारकर लहूलुहान कर दिया।
शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों ने पहुंचकर किसी प्रकार बीच बचाव किया। 112 की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी फरार हो गया। भुक्तभोगी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल मुआयना करने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्रवाई की जा रही है।