Amazon Great Indian Festival सेल में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टीवी, एक्सेसरीज और दूसरे प्रोडक्ट्स पर भारी छूट की व्यवस्था है। इसको लेकर कंपनी टीज करना शुरू कर चुकी है।
![]() |
Amazon अमेज़ॉन का Great Indian Festival ग्रेट इंडियन सेल चार अक्टूबर से. |
● Flipkart को टक्कर देने के लिए अमेज़ॉन ने बदल दी सेल की डेट
नई दिल्ली। इस समय दुनिया के सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स में से Amezon नम्बर एक पर है। उसके ग्राहक बराबर खुश रहें और वह सबका फेवरिट भी बना रहे इसके लिये यह कम्पनी समय-समय पर कई सारे ऑफर्स और सेल्स लेकर आती रहती है।
खबर है की Flipcartको टक्कर देने के लिए अमेज़ॉन ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की डेट तक को चेंज कर दिया।
बता दें कि इन सभी में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली अमेजन की सालाना सेल, Amazon Great Indian Festival को माना जाता है। यह सेल अमेजन हर साल लेकर आता है और यही कारण है कि ग्राहक हर साल इस सेल का इंतज़ार भी करते हैं। इस साल ये सेल कब शुरू होने जा रही है। इसकी डेट्स को रिलीज कर दिया गया है।
Amazon की इस नई डेट की घोषणा Flipkart की घोषणा के बाद की गई है ताकि उसे टक्कर दिया जा सके।
बता दें की Flipkart ने पहले 7 अक्टूबर से सेल की घोषणा किया था। फिर बाद में Flipkart Big Billion Days सेल की शुरूआत 3 अक्टूबर से घोषित कर दिया गया जो 10 अक्टूबर तक चलना बताया गया था।
आइए हम इसके बारे में आप को और जानकारी बताते हैं...
शुरू हो रही अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल
आपको ज्ञातव्य हो कि अमेजन की यह वार्षिक सेल 4 अक्टूबर से अमेजन की वेबसाइट और एप पर लाइव शुरू हो जाएगी और पूरे महीने यह सेल चलती रहेगी। डील्स, ऑफर्स और डिस्काउंट्स के साथ इस सेल में कई सारे नये प्रोडक्ट्स भी लॉन्च होंगे, जिसकी मांग सबसे अधिक होगी।
अमेजन के प्राइम मेम्बरों की कटेगी चांदी
अमेजन की यह घोषणा है कि यदि आप प्राइम मेम्बर हैं तो आप इस सेल का लाभ बाकी यूजर्स से एक दिन पहले, यानी 3 अक्टूबर से उठा सकते हैं। साथ ही, नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले प्राइम मेम्बर्स को अतिरिक्त कैशबैक और एक्स्टेन्डेड नो-कॉस्ट ईएमआई बेनेफिट्स भी देने की व्यवस्था है।
बिजनेस कस्टमर्स उठा पाएंगे बल्क डिस्काउंट्स का फायदा
आप अपने कर्मचारियों के लिए बिजनेस गिफ्ट्स, अन्य कोई भी उपहार खरीदना चाहते हैं या फिर कॉर्पोरेट शॉपिंग में दिलचस्पी हैं तो आपको इस सेल में बढ़िया ऑफर्स की गुंजाइश है और बल्क डिस्काउंट्स मिलने की भी गारंटी है। एचपी, लेनोवो, कैनन और गोदरेज जैसे टॉप ब्रांड्स पर कमाल के ऑफर , रिवार्ड्स और छूट की गारंटी मिलेगी। साथ ही, जीएसटी इनवॉयस के साथ इनके प्रोडक्ट्स पर 28% की बचत का भी मौका मिलन तय है।
Amazon Great Indian Festival सेल में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टीवी, एक्सेसरीज और दूसरे प्रोडक्ट्स पर भारी छूट की व्यवस्था है। इसको लेकर कंपनी टीज करना शुरू कर चुकी है। टीज में कंपनी एक नहीं कई डील्स के बारे में बता रही है।
खबर है कि Amazon Great Indian Festival सेल में सैमसंग, वनप्लस, ऐपल और दूसरे स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट है। Amazon पर जारी टीजर के मुताबिक, OnePlus 9 Pro, iPhone 11, Redmi Note 10 Pro Max, Mi 10i, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में अच्छा डिस्काउंट दिया जाएगा।
आपको ध्यान रहे कि अमेजन की इस सेल में एक हजार से ज्यादा ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर रही हैं और आपको कपड़ों और जूतों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटमों और मोबाइल फोन्स तक छूट की गुंजाइश है। अमेजन के हर आइटम पर कई सारे धमाकेदार डिस्काउंट्स दिया जाएगा।