चन्दौली: अनियमितता की शिकायत पर सकलडीहा बीडीओ ने जलालपुर गांव की किया जांच

चन्दौली: अनियमितता की शिकायत पर सकलडीहा बीडीओ ने जलालपुर गांव की किया जांच

विकास खंड सकलडीहा के जलालपुर गांव के विकास कार्य में हुई अनियमितता की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी राम्या आर ने स्थलीय जांच किया। 

स्थलीय जांच करती सकलडीहा बीडीओ फोटो-pnp ,


सकलडीहा(चन्दौली)। जनपद के विकास खंड सकलडीहा के जलालपुर गांव के विकास कार्य में हुई अनियमितता की शिकायत पर बुधवार को खंड विकास अधिकारी राम्या आर ने स्थलीय जांच किया। आश्वासन दिया कि जांच कमेटी गठित कर विकास कार्यों की जांच जल्द कराई जाएगी।


 क्षेत्र के जलालपुर गांव में पिछले पंचवर्षीय में हुए गांव में नाली,खड़ंजा,आरसीसी इंटरलॉकिंग,रिबोर,स्ट्रीट,लाइट आवास,शौचालय सहित तमाम विकास कार्य में अनियमितता को लेकर तत्कालीन ग्राम प्रधान राजबली यादव ने इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी से पिछले दिनों की थी।


ब्लॉक अधिकारी जलालपुर गांव में स्थलीय निरीक्षण करती हुई, फोटो-pnp

शिकायत को संज्ञान में लेकर बुधवार को गांव सभा में खंड विकास अधिकारी पहुंचकर स्थलीय जांच किया। आश्वासन दिया कि गांव में हुए विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर जल्द जांच कमेटी गठित कर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।