रेलवे लाइन व सड़क किनारे अवैध दुकानें दुर्घटनाओं को दावत दे रही हैं, जबकि अधिकारी मौन साध रखे हैं। शायद किसी बड़ा हादसा के इंतजार में हैं।
![]() |
रेलवे लाइन के किनारे सजी दुकानें, फोटो-pnp |
कुमार चन्द्र भूषण तिवारी, कुदरा।लालापुर ओवरब्रिज के आसपास सजी अवैध दुकानों की वजह से दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। ओवर ब्रिज के आसपास एनएच-2 के दोनों तरफ सड़क पर गैर कानूनी तरीके से दुकानें एक बड़ा हादसे को आमंत्रित कर रहीं हैं। बावजूद शासन व प्रशासनिक पदाधिकारियों का आवागमन हर समय इसी रास्ते से होता है, पर इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।
आलम यह है कि लालापुर रेलवे फाटक पर भी रेल लाइन से सटे हुए कई दुकानें लगी हुई है। जबकि रेल प्रशासन का भी आवागमन उसी रास्ते से है। इन पदाधिकारियों द्वारा भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जबकि इन दुकानों की वजह से कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है।
![]() |
रेल पटरी पर दुकान, फोटो-pnp |
इन दुकान के दुकानदारों से बात करने पर नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी गई कि प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा दलाल के माध्यम से पैसे वसूली की जाती है। संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है ताकि देर सबेर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।