टैंकर से तेल चोरी करने वाले चार धराये

टैंकर से तेल चोरी करने वाले चार धराये

जन्सो की मड़ई स्थित एक सर्विस स्टेशन पर अहाते में एक टैंकर से तेल चुराने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

गिरफ्तार तेल चोर युवक, फोटो- pnp

अलीनगर (चन्दौली)। जनपद चन्दौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के जन्सो की मड़ई स्थित एक सर्विस स्टेशन पर बीते बुधवार को अहाते में एक टैंकर से तेल निकालने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। 


पुलिस गाड़ी देखकर तेल चोरी करने वाले फरार हो गए। हालांकि पुलिस की कार्रवाई में चारों को गिरफ्तार करके कार्रवाई कर जेल भेज दिया।


अलीनगर थाना क्षेत्र के जन्सो की मड़ई के समीप पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की राजू सर्विस स्टेशन पर कुछ लोग एक टैंकर से तेल चोरी कर रहे हैं । जिसके आधार पर उक्त सर्विस स्टेशन पर पुलिस ने दबिश के  दौरान देखा कि एक अहाते में टैंकर संख्या यूपी 67 एटी 1702 खड़ा है। 


चारों चेंबर के ऊपर का ढक्कन खोल कर उसमें से डीजल निकाल कर उसी टैंकर के सर्विस टैंक में डाल रहे हैं‌। इतने में पुलिस की गाड़ी देखकर चारों व्यक्ति मौके से फरार हो गए। 


मौके पर पुलिस ने देखा कि टैंकर के वाल्व की पाइप टूटी हुई है।टैंकर का चारों ढक्कन खुला हुआ है। जिसमें लगभग बीस हजार लीटर डीजल भरा हुआ था। मौके पर तेल निकालने का सामग्री बरामद हुआ। इस आधार पर पुलिस ने धारा 407 व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अभियुक्त विनोद कुमार पासवान, दीपक कुमार यादव, रविंद्र सोनकर, तौफीक अहमद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। 


शुक्रवार की सुबह जन्सों की मड़ई के पास उस समय गिरफ्तार किया जब चारों अपने वकील से मिलने जा रहे थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक राजकुमार पांडे, कांस्टेबल नीरज सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अजीत यादव, मनीष कुमार शर्मा, बृजेश यादव, सुनील सिंह, भानु प्रताप आदि लोग मौजूद थे।