चन्दौली: बरठी गांव में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कैंप का आयोजन, सैकड़ों ग्रामीण रह गए वंचित

चन्दौली: बरठी गांव में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कैंप का आयोजन, सैकड़ों ग्रामीण रह गए वंचित

बरठी गांव में कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह ही लोगों की भीड़ जुट गई। 

कोरोना वैक्सीन लगवाने को लंबी लाइन, फोटो: pnp

सकलडीहा (चंदौली)। विकास खंड सकलडीहा के बरठी गांव में कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह ही लोगों की भीड़ जुट गई। गांव वाले टीका लगवाने के लिए लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी पारी का इंतजार करते रहे। टीकाकरण लगवाने पहुंचे ग्रामीणों को टीकाकरण के साथ कोविड-19 का पालन करने के प्रति भी जागरूक भी किया गया।


इसे भी पढ़े: 

पंजाब नेशनल बैंक के संविदा कर्मी का स्टोर रूम में रस्सी से लटकता मिला शव

जियो के मात्र 152 रुपये के प्लान में पाइए हर रोज 2 जीबी डेटा, वैधता 28 दिन


वैक्सीन टीका लगने का इंतजार करते ग्रामीण, फोटो:pnp

  सभी से बराबर मास्क पहने व दो गज की दूरी का पालन करने के निर्देश दिए गए। इस टीकाकरण कैंप की सारी व्यवस्था ग्राम प्रधान पति संतोष यादव संभाल रखी थी,  बावजूद कैंप में वैक्सीन की कमी की वजह से ज्यादातर ग्रामीण टीका लगवाने से वंचित हो गए। अंत में वैक्सीन की कमी  के बाबत सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि जल्द ही टिका से वंचित लोगों को टीका लगाया जाएगा। बरठी ग्राम प्रधान पति संतोष यादव ने कहा कि टीका लगाने लगने से वंचित ग्रामीणों के लिए दोबारा कैंप का आयोजन का आश्वासन दिया।