भाजपा नगर का समिति युवा मोर्चा की बैठक में पार्टी के विस्तार एवं कार्यों का उल्लेख करते हुए इन्हें गति देने की बातें की गई।
![]() |
बैठक में पार्टी संगठन पर चर्चा करते हुए पदाधिकारी, फोटो-pnp |
डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। भाजपा नगर का समिति युवा मोर्चा की बैठक डेहरी स्टेशन रोड स्थित एक होटल में की गई बैठक में पार्टी के विस्तार एवं कार्यों का उल्लेख करते हुए इन्हें गति देने की बातें की गई।
मौके पर उपस्थित बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम मुख्य रूप से रविवार को बिक्रमगंज में होने वाले युवा जन संवाद कौशल भारत मिशन आत्मनिर्भर कार्यक्रम पर केंद्रित था तथा उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमें बढ़- चढ़कर भाग लेना है तथा संगठन को मजबूत बनाने के लिए जो भी आवश्यक होगा सारे कार्यकर्ता एवं नेतागण एकजुट होकर योगदान देंगे।
मौके पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह के अलावे अध्यक्षता कर रहे राकेश कुमार, अमरेश कुमार, बबल कश्यप, संजय कुमार गुप्ता, गुड्डू चंद्रवंशी, चंदन दुबे, प्रभात शेखर के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।