चार अक्टूबर को दिल्ली के कान्स्टीट्यूशन क्लब में किसान मंच का होगा सम्मेलन, जुटेंगे देश भर के चुने हुए प्रतिनिधि

चार अक्टूबर को दिल्ली के कान्स्टीट्यूशन क्लब में किसान मंच का होगा सम्मेलन, जुटेंगे देश भर के चुने हुए प्रतिनिधि

किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए मजदूर किसान मंच द्वारा 4 अक्टूबर 2021 को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

किसान आंदोलन की फाइल, फोटो- pnp

चन्दौली । तीन काले कृषि कानूनों के खात्मे और न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानून बनाने की मांग पर जारी किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए मजदूर किसान मंच द्वारा 4 अक्टूबर 2021 को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, खेत मजदूरों, ग्रामीण गरीबों, छोटे मझोले किसानों की जिदंगी के सवालों को मजबूती से उठाया जायेगा। 


मजदूर किसान मंच के प्रदेश संयोजन समिति सदस्य व चन्दौली प्रभारी अजय राय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मेलन भूमि सुधार जिसके तहत हर दलित, आदिवासी ग्रामीण गरीब को आवासीय भूमि व आवास, वनाधिकार कानून के तहत आदिवासियों व वनवासियों को पुश्तैनी वन भूमि पर अधिकार, सार्वभौमिक शिक्षा व स्वास्थ्य का अधिकार विशेषकर आदिवासी, दलित बच्चियों के लिए शिक्षा की गारंटी, मनरेगा में काम व समयबद्ध भुगतान और शहरों तक इसका विस्तार, उत्तर प्रदेश के आदिवासी कोल को अनुसूचित जनजाति का दर्जा जैसे सवालों को लेकर आयोजित किया जा रहा है।