कस्बा निवासी 40 वर्षीय बाल मकुंद रस्तोगी शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे घर में ग्राइंडर से दीवाल काटते समय ब्लेड से गर्दन कटने बुरी तरह जख्मी हो गए।
![]() |
कमालपुर कस्बा में व्यापारी की मौत के बाद जुटी व्यवसायियों की भीड़। |
कमालपुर, चंदौली। कस्बा निवासी 40 वर्षीय बाल मकुंद रस्तोगी घर में ग्राइंडर से दीवाल काटते समय ब्लेड से गर्दन कटने से बुरी तरह जख्मी हो गए।
आवाज सुनकर परिजन व ग्रामीण घायल युवक को इलाज के लिए कमालपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के समय चिकित्सको ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने कागजी कार्रवाही कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
कस्बा निवासी स्वर्गीय राधेश्याम रस्तोगी का 40 वर्षीय पुत्र बाल मकुंद रस्तोगी शुक्रवार को अपने घर में ग्राइंडर से दीवाल काट रहे थे।अचानक ग्राइंडर का ब्लेड छिटककर गर्दन व चेहरे पर जा लगा।इससे व्यापारी बुरी तरह से जख्मी हो गए।
आवाज सुनकर परिजन व ग्रामीण घायल व्यापारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जंहा इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई।इससे घर पर कोहराम मच गया।व्यापारी अपने घर का कमाऊ इकलौता युवक था।मृतक के पिता का पूर्व में निधन हो चुका है।
वहीं मृतक को एक 14 वर्षीय पुत्री व डेढ़ वर्ष का अबोध बालक है। सूचना पर पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
इस मौके पर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू व सैयदराजा विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह ने परिजनों को सांत्वना दिया।