कस्बा निवासी कमालु अंसारी का 22 वर्षीय पुत्र शमशाद टेंट हाउस का बैनर लगाते समय हाईटेंशन तार के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया।
![]() |
घायल युवक को देखते हुए पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, फोटो-pnp |
फोटो-कमालपुर में हाइटेंशन तार के चपेट में आने से झुलसे युवक के बाद घटनास्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़।
कमालपुर, चन्दौली। कस्बा निवासी कमालु अंसारी का 22 वर्षीय पुत्र शमशाद शुक्रवार की सुबह टेंट हाउस का बैनर लगाते समय हाईटेंशन तार के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया।आवाज सुनकर परिजन व ग्रामीणों ने झुलसे युवक को एंबुलेंस से धानापुर सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया।जंहा हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पसाई गांव निवासी सुधीर कुमार कमालपुर कस्बा में टेंट हाउस की दुकान खोल रहा है। जिसका शुक्रवार को उद्घाटन होना तय था। सुबह टेंट की दुकान का बैनर लगवा रहा था।
तभी कमालपुर गांव निवासी कमालु अंसारी का 22 वर्षीय पुत्र शमशाद जमुर्खा मार्ग पर काशी ग्रामीण बैंक के सामने छत पर चढ़कर बैनर लगा रहा था। तभी हाइटेंशन तार के चपेट में आने से युवक बुरी तरह से झुलस गया।
इससे तेज आवाज के साथ तार टूट गया।आवाज सुनकर परिजनों व ग्रामीणो ने झुलसे युवक को इलाज के लिए एम्बुलेंस से धानापुर अस्पताल पर भर्ती कराया।हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेज दिया।
सूचना पर पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू जिला अस्पताल पहुंचकर झुलसे युवक को बर्न यूनिट अस्पताल में भर्ती कराया।वही कहा कि झुलसे युवक के इलाज का खर्ज मेरी तरफ से होगा।किसी भी समस्या के लिए मैं सदैव तैयार हूं।