गोपालपुर सगरा गांव मे कोरोना वायरस के टीकाकरण को लेकर अपराधियों ने दलित परिवारों की बुरी तरह पिटाई की।

अपराधी से खौफ़जदा, सांकेतिक तस्वीर, pnp

●गंम्भीर आरोप, डीएसपी गोरख राम से नहीं मिला दलितों को न्याय, सीएम व डीजी से लगाई गुहार
रिपोर्ट- विनोद कुमार राम, बक्सर, बिहार। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर सगरा गांव मे कोरोना वायरस के टीकाकरण को लेकर अपराधियों ने दलित परिवारों की बुरी तरह पिटाई की ।
आरोप है कि जब दलितों के द्वारा थाने पर आवेदन देने पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे मगर डीएसपी गोरख राम दलितों को न्याय नहीं दे सके। दलितों का आरोप है कि कुछ लाभ के चलते ददलितों को पिटे जाने के मामले को रफा-दफा कर दिया। जिससे दलित लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
खबर है कि विद्यालय सगरा गोपालपुर में राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित कोरोनावायरस की टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा था उस दौरान गांव के दर्जनों दलित महिला पुरुष कतार बद्ध होकर टीकाकरण की इंतजार कर खड़े थे। 1990 के दशक के कुख्यात अपराधी बिजेंदर राय उर्फ बद्दू राय के गिरोह के द्वारा अपने लोगों को बिना नंबर के टीकाकरण कराया जाने पर दलित विरोध करने लगे।
तभी कुख्यात अपराधी गिरोह के लोगों के द्वारा बेवजह जानलेवा हमला कर दिया गया। जानलेवा हमला करने वालों में सरकार की तंत्र कही जाने वाली डीलर पम्मी देवी के पुत्र रौशन राय, पैक्स अध्यक्ष अरविंद राय जैसे जिम्मेदार पदों बैठे लोगों शामिल हैं। इन लोंगो ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दलित परिवारों के ऊपर जानलेवा हमला किया गया।
बताते चलें कि कुख्यात अपराधी बद्दू राय उर्फ बिजेंदर के ऊपर चार हत्याओं में मुकदमा दर्ज हैं। गांव की अनुसूचित जाति की बेटी के साथ बलात्कार करने के भी आरोप है। इस तरह के इसके ऊपर कई संगीन मामले अपराध के चल रहे हैं। ग्रामीणों व दलितों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल से जान-माल सुरक्षा की गुहार लगाई है।