जौनपुर जनपद में एक अदालत ने अवमानना के मामले में तीन अधिकारियों पर गाज गिरा दी है। इनमें एक लेखपाल भी शामिल हैं।
![]() |
सांकेतिक फोटो, pnp |
जौनपुर, पूर्वांचल। पूर्वी उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के जौनपुर जनपद में एक अदालत में तीन अधिकारियों पर गाज गिरा दी। इनके एक लेखपाल भी शामिल हैं।अदालत के निर्देश का पालन नहीं किया गया तो उन्हें एक माह तक जेल में बिताना पड़ेगा।
खबर है कि पूर्वांचल में जौनपुर के अदालत दीवानी न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन शाहगंज के मनोज कुमार यादव ने बुधवार को एक अवमानना के मामले में एसडीएम व तहसीलदार के साथ एक लेखपाल को भी एक माह की सिविल कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने कहा है कि यदि एक माह के भीतर अवमानना के मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो तीनों को जेल में एक माह की सजा भुगतना पड़ेगा।