खेत की कटान रोकने को साईडवाल बनाएगा सिंचाई विभाग

खेत की कटान रोकने को साईडवाल बनाएगा सिंचाई विभाग

ग्राम प्रधान उदयभान सिंह पिंटू की शिकायत पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी पहुंचकर मरम्मत कराने का आश्वासन दिया।

निरीक्षण करते सिंचाई विभाग के अधिकारी, फ़ोटो-pnp

अलीनगर, चन्दौली। विकास खंड नियमताबाद के खरगीपुर गांव के समीप सरने ड्रेन से गांव के ही जीउत बिंद का लगभग 4 बिस्वा जमीन का कटान होने से ड्रेन में समाहित हो गई थी। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने विभागीय अधिकारियों से किया तक मंगलवार को वे पहुंचे।



सिचाई विभाग (बंधी प्रखंड) के जे.ई. ब्रिजेश प्रजापति  व सुपरवाइजर सुजीत पांडेय स्थलीय निरीक्षण किया ।आश्वासन दिया कि पक्की साइडवाल का निर्माण जल्द कराकर समस्या को दूर किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान उदय भान सिंह पिंटू,जीउत बिन्द, किशोर बिन्द, राजकुमार बिन्द, प्रदुम कुमार, शिवकुमार, मोती आदि ग्रामीण मौजूद रहे।