ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में सवारियों से भरी ऑटो टकराई, एक की मौत

ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में सवारियों से भरी ऑटो टकराई, एक की मौत

 ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में सवारियों से भरी ऑटो टकरा गई, जिससे एक की मौत हो गई। 

मृत युवक चुन्नू सिंह (26), फोटो-pnp

अलीनगर (चन्दौली)। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजख्वाजा गांव के समीप बुधवार को ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में सवारियों से भरी ऑटो टकरा गई, जिससे एक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

धीना थाना क्षेत्र के खुटहा गांव निवासी चुन्नू सिंह 26 वर्ष अपने घर से मुगलसराय ट्रेन पकड़कर गाजियाबाद जाने के लिए चंदौली से ऑटो पकड़ कर जा रहा था। जैसे ही नेशनल हाईवे पर गंजख्वाजा गांव के समीप ओवर ब्रिज पर पहुंचा की आगे जा रही ट्रैक्टर को ऑटो चालक ओवरटेक करने लगा। 

इसी दौरान ऑटो ट्रैक्टर में घुस गई। जिससे घटनास्थल पर ही चुन्नू सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अन्य सवारियों को भी आंशिक चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना देने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

इस संबंध में पूछे जाने पर एससओ संतोष सिंह ने बताया कि ओवरटेक करने के चक्कर में ऑटो चालक ट्रैक्टर में घुस गया। जिससे एक की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई की जा रही है।