चोरी के समान के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी के समान के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

 आलू मिल नईबस्ती में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गंगा नहर पुलिया के पास से दो अभियुक्त को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया। 

चोरी के समान के साथ दो गिरफ्तार, फोटो-pnp

अलीनगर (चंदौली)। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के आलू मिल नईबस्ती में बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नई बस्ती गंगा नहर पुलिया के पास से दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया। 


पुलिस के अनुसार सूरज चौहान पुत्र अलगु चौहान एवं रोहित चौहान पुत्र किशोर चौहान निवासी अमोघपुर को पकड़ा गया। और उनके पास से चोरी का मोबाइल फोन व लैपटॉप अन्य सामान बरामद किया गया।


 जो कि बीते रविवार को थाना अलीनगर क्षेत्र के ग्राम अमोघपुर निवासी श्याम बिहारी सिंह पुत्र स्वर्गीय बसंत सिंह के घर से अज्ञात चोरों द्वारा बक्से में से बीस हजार रुपए नगद, मोबाइल फोन और लैपटॉप चार्जर आदि चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में अलीनगर थाने में धारा 457, 380, 411 के तहत मुकदमा पंजीकृत करया गया था। 


गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उपनिरिक्षक श्रीकांत यादव, हेड कांस्टेबल विवेकानंद सिंह बघेल, अशोक कुमार, पंकज आदि लोग मौजूद थे।