ओलम्पिक के ज्वेलिंग थ्रो में शानदार प्रदर्शन के बाद प्रथम बार अपने गृह जनपद चन्दौली आगमन पर गर्मजोशी से ओलम्पियन शिवपाल का स्वागत किया गया।
![]() |
वाराणासी एयरपोर्ट पर स्वागत करते शिवपाल सिंह के साथी, फोटो/pnp |
वाराणासी/चन्दौली। ओलम्पिक के ज्वेलिंग थ्रो में शानदार प्रदर्शन के बाद प्रथम बार अपने गृह जनपद चन्दौली आगमन पर तड़के ही वाराणसी एयरपोर्ट पर छात्र नेताओं ने गर्मजोशी से ओलम्पियन शिवपाल का स्वागत किया। इस दौरान बाबा कीनाराम एवं बाबा विश्वनाथ के जयघोषों के साथ से एयरपोर्ट गुंजायमान हो गया।
शिवपाल के आगवानी में पहुंचे छात्रनेता अमरीष सिंह ने बताया की चन्दौली जिले के हिंगुतरगढ़ ग्राम सभा के इस युवा ने खेलों के क्षेत्र में जनपद चन्दौली को विश्वपटल पर पहचान दिया।
![]() |
शिवपाल के अपने गांव हिंगुतर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया, फोटो-pnp |
युवाओं के लिए आने वाली युवा पीढ़ियों के लिए खेल में कुछ कर गुजरने के जज्बे के लिये शिवपाल सिंह सदैव प्रेरणास्रोत का काम करेंगे।