पक्खोपुर गांव में एआईएमआईएम जिला कमेटी की बैठक रविवार को आयोजित की गई । बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया।
![]() |
बैठक में शामिल कमेटी के सदस्य, फोटो-pnp |
चन्दौली। जनपद के पक्खोपुर गांव में एआईएमआईएम जिला कमेटी की बैठक रविवार को आयोजित की गई । बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया।
बैठक में नोएडा में राबिया की निर्मम हत्या को लेकर दुःख प्रकट किया गया।
वहीं दो मिनट का मौन रखकर दुआख्वानी की गई। इन के हत्यारों को से कड़ी से कड़ी सजा व सीबीआई जांच की मांग गई। वहीं परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग भी उठी। इसके साथ ही संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान किया गया।
वक्ताओं ने कहा कार्यकर्ता संगठन के रिढ होते हैं। कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर संगठन के नीतियों को बताने की जरूरत है।
बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव वसीम अहमद कादरी,लीगल सेल के जिलाध्यक्ष सुल्तान अहमद,जिला महासचिव समसुद्दीन एडवोकेट,जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद,आबू सहमा, गुड्डू कटेश्वर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।