बंगाल ले जाई जा रही प्रतिबंधित दवा की बड़ी खेप पुलिस ने पकड़ी, छह तस्कर गिरफ्तार

बंगाल ले जाई जा रही प्रतिबंधित दवा की बड़ी खेप पुलिस ने पकड़ी, छह तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने तस्करी के लिए बिहार के रास्ते बंगाल ले जाई जा रही प्रतिबंधित दवा की बड़ी खेप पकड़ी।

पकड़े गए तस्कर, फोटो-pnp

अलीनगर, चन्दौली। पुलिस ने तस्करी के लिए बिहार के रास्ते बंगाल ले जाई जा रही प्रतिबंधित दवा की बड़ी खेप पकड़ी। वहां नशेड़ी किस्म के लोग नशे के लिए सिरप का इस्तेमाल करते हैं। 

सोमवार की रात चकिया तिराहे से छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया। ट्रक, हुंडई कार और पिकअप में लदा 349 पेटी प्रतिबंधित फेंसेडिल सिरप बरामद किया गया। ड्रग्स इंस्पेक्टर रामलाल ने बताया कि इन दवाओं में 20 ग्राम कोडिन फास्फेट आईपी मिला होता है जो प्रतिबंधित है।


एएसपी दयाराम और सीओ सदर अनिल राय ने बताया कि अलीनगर पुलिस और स्वाट टीम ने चकिया तिराहे से प्रतिबंधित सिरप की खेप पकड़ी। तस्कर मेडिकल स्टोर के कागजातों पर कंपनी से दवा निकलवाकर फर्जी गोदामों में रखते हैं। जब माल एकत्र हो जाता है तो वाहनों पर लादकर बंगाल में आपूर्ति कर देते हैं। वहां नशेड़ी किस्म के लोग नशे के लिए सिरप का इस्तेमाल करते हैं। 


वाराणासी में छिपाया जाता था सारा माल


यह गोरखधंधा पिछले तीन वर्षों से चल रहा था। वाराणसी में एवर्ट कंपनी के गोदाम के आस-पास चोरी छिपे माल को जमा करते थे और यहां से तस्करी कराई जा रही थी। 


चन्दौली पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपितों में:


 1: विशाल दुबे, ग्राम मुंडा, थाना सिधारी आजमगढ़, यूपी

2: राजन भारती चांदपुर वाराणसी, यूपी

3: नंदू भारद्वाज पंडितपुर वाराणसी, यूपी

4: रोहित निवासी अमुआ थाना मुगलसराय चंदौली, यूपी

5: अब्लुल्ला खां पश्चिम बंगाल 

6: संतोष प्रतापगढ़ यूपी के रहने वाला है।