दहेज लोभी ससुराल वालों ने की नवविवाहिता की हत्या

दहेज लोभी ससुराल वालों ने की नवविवाहिता की हत्या

 कोरी गांव में एक नवविवाहिता को दहेज के लिए हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। साक्ष्य मिटाने हेतु शव को भी गायब कर दिया गया।



दिनारा (रोहतास)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानस ओपी क्षेत्र के कोरी गांव में एक नवविवाहिता को दहेज के लिए हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। साक्ष्य मिटाने हेतु शव को भी गायब कर दिया गया। 

भानस ओपी मेंं इस संबंध में शनिवार को मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नालंदा जिला अंतर्गत सारे निवासी थाना क्षेत्र  भैरो बिगहा निवासी सुदामा सिंह अपनी पुत्री भारती देवी उम्र लगभग 21 वर्ष की शादी भानस ओपी क्षेत्र के कोरी निवासी कुबेर राय के पुत्र अविनाश कुमार के साथ बीते 20 जून 2021 को हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से किया। 

दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि शादी के एक सप्ताह के बाद से ही ससुराल पक्ष वालों ने दहेज के लिए नवविवाहिता को प्रताड़ित करने लगे तथा दहेज में आठ लाख रुपए की मांग करने लगे। नवविवाहिता ने ससुराल वालों द्वारा पैसे की मांग करने तथा प्रताड़ित करने की बात मुझे तथा अपनी मां को पर बताया। गत दो सितंबर को सुबह लगभग 8:30 बजे एक फोन पर सूचना दिया गया कि आपकी बेटी मर गई। जब मैं अपनी बेटी को खोज खबर लेने के लिए कोरी गांव आया तो मेरी बेटी का कहीं अता पता नहीं लगा तथा साक्ष्य छुपाने के लिए बेटी को लापता कर घर में ताला बंद कर सभी लोग फरार हो गए थे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी बेटी को ससुराल वालों ने दहेज के लिए हत्या कर दी है तथा साक्ष्य को छुपाने के लिएं शव को भी जला डाला। 


भानस ओपी प्रभारी उपेंद्र नारायण यादव ने बताया कि मृतका के पिता सुदामा सिंह के बयान पर दहेज हत्या का प्राथमिकी दर्ज करते हुए पति अविनाश कुमार, श्वसुर कुबेर राय, लड़का के दादा महावीर राय, दादी, सास, देवर सुधीर कुमार, ननद खुशबू कुमारी एवं छाया कुमारी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।