डेहरी रेल फूट ओभर ब्रिज का कार्य जल्द होगा पूर्प्धक

डेहरी रेल फूट ओभर ब्रिज का कार्य जल्द होगा पूर्प्धक

पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने कहा कि फूटओभर ब्रिज का निर्माण कार्य बहुत जल्द पूर्ण हो जाएगा। 



कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स शाहबाद के अध्यक्ष बबल कश्यप ने कई मांग उठाई 

 click for news


संजय कुमार तिवारी, सासाराम (रोहतास)। डेहरी स्टेशन पर विभिन्न यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और आरा सासाराम डेमू पैसेंजर का विस्तार डेहरी तक करने समेत अन्य ट्रेनों के ठहराव के मांगों को लेकर महाप्रबंधक से वार्ता की गई। पूर्व मध्य रेल के जीएम अनुपम शर्मा और रेलवे बोर्ड भारत सरकार के पीएसी मेंबर अजय यादव से मिलकर कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स शाहबाद के अध्यक्ष बबल कश्यप ने यह मांग उठाई है।


 बबल कश्यप ने डेहरी के प्लेटफार्म के सतह को ऊंचा करने, एफओबी के यथाशीघ्र निर्माण, सौ फीट का राष्ट्रीय ध्वज लगाने, स्टेशन परिसर में एक कॉन्फ्रेंस रूम, सभी प्लेटफॉर्म पर पर्याप्त मात्रा में यात्री शेड लगाने, नए एफओबी पर यात्रियों के लिए स्वचलित सीढ़ी व लिफ्ट लगाने, ज्यादा टिकट काउंटर के का निर्माण, डालमियानगर तरफ भी टिकट घर का निर्माण, भव्य एसी व नॉन एसी वेटिंग हॉल निर्माण, प्लेटफॉर्म संख्या 1और 5 पर ट्रेनों में पानी भरने के लिए वाटर फिलिंग सिस्टम लगाने, डेहरी में ही जीआरपी का मुख्यालय स्थापित करने, स्टेशन परिसर में डेहरी अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल रोहतास गढ़ किला, मां तुतला भवानी मंदिर व जलप्रपात, इंद्रपुरी बराज व झारखंडी मंदिर को फ्लेक्स बोर्ड या पेंटिंग लगाने की मांग की गई।

 

बबल कश्यप ने कहा कि आरा सासाराम डेमू पैसेंजर का विस्तार डेहरी ऑन सोन तक करने ,आरा रांची साप्ताहिक ट्रेन, गोड्डा नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, हावड़ा गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस, कोलकाता अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस व हावड़ा बाड़मेर एक्सप्रेस का डेहरी स्टेशन पर ठहराव देने की मांग करते पूर्व मे चल रहे पैसेंजर बरकाखाना-वाराणसी तथा  डेहरी-गया पैसेंजर ट्रेनों को पुन: चलाने की मांग की गई।


 जिसपर महाप्रबंधक ने कहा कि फूटओभर ब्रिज का निर्माण कार्य बहुत जल्द पूर्ण हो जाएगा।और शेष सभी बिंदुओं पर सकारात्मक कारवाई की जाएगी।