चन्दौली: सरेसर गांव में सामुदायिक शौचालय मजाक बना

चन्दौली: सरेसर गांव में सामुदायिक शौचालय मजाक बना

 सरेसर गांव में सामुदायिक शौचालय मजाक बनकर रह गया है। यहां न तो पानी टंकी लगी है, न बिजली है और जब से बना ताला लटक रहा है।

सामुदायिक शौचालय का नहीं हो रहा उपयोग, फोटो-pnp

शौचालय में न तो पानी टंकी लगी है, न बिजली है और जब से बना ताला लटक रहा

click for news

चन्दौली। जनपद के सरेसर गांव के सामुदायिक शौचालय में ना तो पानी टंकी लगी है, न बिजली है और जब से बना है उसमें ताला लगा हुआ है। भारत के पांच वर्ष पूर्ण होने से पहले ही सरकार की महत्वपूर्ण योजन स्वच्छ भारत मिशन खुले में शौच से दम तोड़ती नजर आ रही है। 


विकासखंड सकलडीहा के सरेसर गांव में सामुदायिक शौचालय निष्प्रयोज्य साबित हो रहे है और शोपीस बनकर रह गए है। इस सामुदायिक शौचालय में ना तो पानी टंकी लगी है, न बिजली है और जब से बना है उसमें ताला लगा हुआ है चालू होने से पहले ही बंद पड़ी है। 


भारत को स्वच्छ बनाने व लोंगों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने हेतु सरकार द्वारा अति महत्वपुर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन चलाकर इसके माध्यम से गांव-गांव घर घर तक इस योजना के तहत लोंगो को शौचालय का लाभ दिया गया। 


जिससे लोग खुले में शौच करना बंद करे तथा एक स्वच्छ भारत बन सके किन्तु सरकार की इस योजना में अधिकत्तर शौचालय पांच वर्ष पूर्ण करते नहीं दिख रहे हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में एक बार फिर से गांव वाले लोटा लेकर शौच क्रिया हेतु खेतों की तरफ रुख करने लगे है। इस मामले को लेकर ग्रामीण आक्रोशित नजर आ रहे हैं।