समाजवादी छात्र सभा ने मुगलसराय व इलिया में साइकिल रैली निकालकर कार्यकर्ताओं को किया जागरूक

समाजवादी छात्र सभा ने मुगलसराय व इलिया में साइकिल रैली निकालकर कार्यकर्ताओं को किया जागरूक

 समाजवादी छात्र सभा द्वारा जागरूकता सप्ताह के तीसरे दिन कार्यकर्ताओं ने मुगलसराय व इलिया में साइकिल रैली निकालकर कार्यकर्ताओं को जागरूक किया।

समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता, फोटो-pnp

मुग़लसराय, चन्दौली। समाजवादी छात्र सभा द्वारा जागरूकता सप्ताह के तीसरे दिन कार्यकर्ताओं ने मुगलसराय व इलिया में साइकिल रैली निकालकर कार्यकर्ताओं को जागरूक किया। वहीं नौजवानों छात्रों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की।


साइकिल रैली व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छात्र सभा के प्रदेश सचिव  सुनील यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कहा कि छात्र नौजवानों की साइकिल गांव गांव गली गली निकलकर सपा के नीतियों व भाजपा के जनविरोधी नीतियों को बताने का काम कर रहे है। इसमें अधिक से अधिक संख्या में छात्र नौजवान भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया है। 

जिला अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने कहा कि साइकिल रैली के माध्यम से जनता को बताने का काम हम लोगों द्वारा किया जा रहा है कि भाजपा शासनकाल में कितना किसका उत्पीड़न किया जा रहा है। यहां तक कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासन के ऊपर भी हाथ छोड़ने में गुरेज नहीं कर रहे हैं।


 साइकिल रैली में छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप यादव, महामंत्री धीरज यादव, प्रिंस मिश्रा,कृष्णा सिंह,मुख्तार अंसारी, पुतुल यादव,महेश सोनकर,राहुल शर्मा,अतुल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

पढ़ें 👉 Purvanchal की ताजातरीन खबरें...(Letest News) पूर्वांचल हिंदी समाचार (Hindi Breaking News) के लिए सर्च करें. 👉Purvanchal News Print. खबरों के लिए फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम पर जुड़ें।