सासाराम में सुनील ज्वाला स्मृति मैराथन का हुआ आयोजन

सासाराम में सुनील ज्वाला स्मृति मैराथन का हुआ आयोजन

 बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व एथलेटिक संघ एवं क्रिकेट  सचिव के जन्मदिन के अवसर पर सुनील ज्वाला स्मृति मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

मैराथन दौड़ को लेकर खिलाड़ी उत्साहित, फोटो-pnp

सासाराम (रोहतास)। रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बुधवार को खेल प्रेमी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के भूतपूर्व प्रवक्ता एवं भूतपूर्व एथलेटिक संघ एवं क्रिकेट के सचिव तथा भव्य खेलों के आयोजक स्वर्गीय सुनील ज्वाला के जन्मदिन के अवसर पर भव्य सुनील ज्वाला स्मृति मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

मैराथन दौड़ का शुभारंभ संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मैराथन में जिले के एवं जिले से बाहर के पुरूष एवं महिला प्रतिभागी ने भाग लिय। पुरूष वर्ग मैराथन दौड कुम्हऊ गेट सासाराम से प्रारंभ होकर न्यू फजलगंज स्टेडियम में समाप्त हुआ। वहीं महिला वर्ग मैराथन बेदा नहर से प्रारंभ होकर फजलगंज स्टेडियम में समाप्त हुआ।

इस मैराथन में भाग लेने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। 

● पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान गोबिंद कुमार ने प्राप्त किया। वही द्वितीय स्थान जयशंकर यादव एवं तृतीय स्थान विशाल यादव ने प्राप्त किया। 

● महिला वर्ग में प्रथम स्थान तलक जहां, द्बितीय स्थान कश्मीरा कुमारी एवं तृतीय स्थान कुशुम कुमारी ने प्राप्त किया। 

सभी विजेताओं को सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता एवम् नगर आयुक्त राजेश कुमार गुप्ता तथा रोहतास जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान ने ट्रैक शूट, टीशर्ट्स एवं मैडल देकर पुरस्कृत किया। 

इस कार्य को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले टाइगर टीम के कप्तान संजू बाबा, गैलेक्सी कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर कपिल कुमार, मुरादाबाद के समाजसेवी मंटू यादव,  भूतपूर्व फुटबॉल खिलाड़ी विजय कुमार, दामोदर सिंह को भी सम्मानित किया गया। जिले में एथलीट को जिंदा रखने वाले रग्बी एसोसिएशन के सेक्रेटरी करण कुमार को भी सम्मानित किया गया। 

इसके अलावा क्रिकेट कोच राकेश कुमार ऐ.बी किक्रेट के बैभव कुमार, यंस किक्रेट के दिपक कुमार, बॉक्सर रविंद्र कुमार, युगल किशोर अंजनी पासवान, साधन सोयन, वार्ड पार्षद सैलेस कुमार, महिला फुटबॉल कोच सत्यनारायण, विकी कुमार को भी सम्मानित किया  गया। साथ ही पिछले 13 सालों से निरंतर इस मैराथन को अपनी सेवा देने वाले रोहन मिश्रा को भी सम्मानित किया गया।